Cyber Crime क्या है?
Cyber Crime क्या है? साधारण शब्दों में बोला जाय तो- Computer, Mobile, Internet आदि का प्रयोग कर किया गया हर तरह का अपराध या Crime, Cyber Crime कहा जा सकता है। Cyber Crime में कम्प्युटर और नेटवर्क का प्रयोग कर किसी व्यक्ति या संस्था को नुकसान पहुंचाया जाता है। Cyber Crime में कई तरह के अपराध शामिल हैं। कम्प्युटर से किसी का डाटा चुराना, मिटाना या बदलना भी Cyber Crime या साइबर अपराध के अंतर्गत आता है। किसी के व्यक्तिगत जानकारी को चुराना, उसका दुरुपयोग करना, Virus Attack, Online Fraud आदि साइबर अपराध या Cyber Crime माने जाते हैं। कम्प्युटर, मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग कर गलत क्रियाकलाप या अपराध को Cyber Criminals बोला जाता है। ये वे लोग होते हैं जो अपने activity के द्वारा किसी व्यक्ति, संस्था, बिजनेस, प्रशासन को नुकसान पहुँचते हैं और उनके डाटा को अपने फायदे के लिए Access करते हैं। हमारा वेबसाइट है :- https://cyberbharat.org/ आखिर Cyber Crime को लेकर इतना ज्यादे चिंता कि जरूरत क्या है? क्या हम भी इससे प्रभावित हो सकते हैं? क्या Cyber Crim...