Cyber Crime क्या है?

 

Cyber Crime क्या है?  

साधारण शब्दों में बोला जाय तो- Computer, Mobile, Internet आदि का प्रयोग कर किया गया हर तरह का अपराध या Crime, Cyber Crime कहा जा सकता है। Cyber Crime में कम्प्युटर और नेटवर्क का प्रयोग कर किसी व्यक्ति या संस्था को नुकसान पहुंचाया जाता है। Cyber Crime में कई तरह के अपराध शामिल हैं। कम्प्युटर से किसी का डाटा चुराना, मिटाना या बदलना भी Cyber Crime या साइबर अपराध के अंतर्गत आता है। किसी के व्यक्तिगत जानकारी को चुराना, उसका दुरुपयोग करना, Virus Attack, Online Fraud आदि साइबर अपराध या Cyber Crime माने जाते हैं।

कम्प्युटर, मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग कर गलत क्रियाकलाप या अपराध को Cyber Criminals बोला जाता है। ये वे लोग होते हैं जो अपने activity के द्वारा किसी व्यक्ति, संस्था, बिजनेस, प्रशासन को नुकसान पहुँचते हैं और उनके डाटा को अपने फायदे के लिए Access करते हैं।

हमारा वेबसाइट है :-  https://cyberbharat.org/

इसका साधारण सा जवाब है- जी हाँ! आप पर भी Cyber Crime का खतरा हो सकता है। इसी वजह से इसे लेकर सतर्क रहने कि आवश्यकता है। चूंकि आज हर कोई Internet का प्रयोग करता है। एक साधारण आदमी से लेकर सरकार के अधिकारी तक। एक समाजसेवी से लेकर असामाजिक तत्व तक। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक। हमारी आज की पीढ़ी Technology के साथ बढ़ रही है। जाने अनजाने एक साधारण आदमी भी Cyber Crime से संबन्धित क्रिया कलाप में शामिल हो सकता है, जिसकी उसको खुद पता तक नहीं होता और यही कारण है कि इसके बारे में सोचने के लिए हर कोई मजबूर है।

हम यहाँ कुछ ऐसे परिस्थितियों कि बातें करेंगे जिसे Cyber Crime माना जाता है। हालांकि ये List काफी बड़ी है परंतु इसके प्रति हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है।

Hacking

आप अपने Data को निश्चित तौर पर सुरक्षित रखने कि कोशिश करते हैं। यहाँ तक कि अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने Mobile को सिर्फ इसीलिए किसी को भी छूने नहीं देते क्योंकि उनका मानना होता है कि उसमे उनका Important और Personal Data होता है। पर सोचिए, बिना आपके अनुमति के कोई आपके Mobile, Computer, Email, Photo या यूं कहें कि आपके Personal Data चुरा ले तो कैसा लगेगा आपको? चौंक गए न! जी बिल्कुल। Hacking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे बिना आपके अनुमति से, आपके सुरक्षा मानकों को तोड़कर, आपके important data तक पहुंचा जा सकता है और उसे चुराया जा सकता है।

Virus

Virus का full form होता है- Vital Information and Resources under Seize

वस्तुतः Virus एक प्रकार का कम्प्युटर Program होता है जो बिना आपको बताए आपके computer में आता है और आपके data, programs, files और programs को हानि पहुंचता है।

Software Piracy

Software Piracy के अंतर्गत ऐसे crime आते हैं, जिसमें एक Genuine Software को अवैध तरीके से copy, use और distribute किया जाता है। यानि किसी company के द्वारा तैयार किए गए असली software में छेड़-छाड़ कर उसका प्रयोग करना।

Credit Card Fraud

आज-कल हमलोग credit card का प्रयोग काफी ज्यादे करते हैं। चाहे online shopping की बात हो या bill payment की। Hotel में Room book करवाना हो या Travel के लिए reservation करवाना हो। यदि आप किसी Website पर अपने Credit Card का नंबर डालते हैं और transaction करते हैं और यदि वो सुरक्षित नहीं है तो Hackers के द्वारा आपके Credit Card का नंबर चुराया जा सकता है और भविष्य में उसका misuse किया जा सकता है। Credit Card Skimmer एक ऐसा device है जो Credit Card के information को पढ़ सकता है। इस Information को Internet के माध्यम से download किया जा सकता है।

Phishing

यह users को ठगने का एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा Bank और Account details गलत तरीके से और गलत मकसद से users से लिया जाता है। आम तौर पर ऐसे Link और Website तैयार किए जाते हैं, जो देखने में, उनके नाम में किसी बड़ी company के नामों का प्रयोग किया जाता है। ये उन company से इतने मिलते-जुलते हैं कि पहली नजर में कोई धोखा खा जाता है। परंतु जब गौर किया जाता है तो उनमें और original company के नाम, Website URL में थोड़ा सा अंतर होता है। लोग इसी में फंस के अपना details डाल देते हैं और अपना नुकसान पहुंचाते हैं।

साइबर अपराधों का वर्गीकरण (Classification of Cyber Crime in Hindi)

किया गया अपराध कैसा है और किसके खिलाफ किया गया है, इन बातों को ध्यान में रखकर Cyber Crime का वर्गीकरण (Classification of Cyber Crime in Hindi) किया है। अपराध के स्थिति को देखते हुये Cyber Crime को तीन श्रेणी में बांटा जा सकता है-

  1. व्यक्तियों के खिलाफ अपराध
  2. संस्था के खिलाफ अपराध
  3. समाज के प्रति अपराध

व्यक्तियों के खिलाफ अपराध

इस तरह से अपराध में ऐसे अपराध शामिल हैं, जिसमें किसी व्यक्ति और उसके सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया जाता है। इस तरह के अपराध में कई क्रिया कलाप शामिल हैं। जैसे Unauthorized access , Email harassment, Fraud, Spoofing आदि।

संस्था के खिलाफ अपराध

तकनीक में हो रहे परिवर्तनों के कारण आज के दौर में एक संस्था, बिजनेस या कंपनी अपने कामों को ऑनलाइन करने पर फोकस का र्राहे हैं। परिणामस्वरूप Cyber Criminals के द्वारा एक Organization को भी खतरा है।

  • Data breach – किसी संस्था के Private और Sensitive Information को चुरा कर, उसे publicly प्रकट करना एक बड़ी समस्या है।
  • Cyber terrorism – किसी देश के सरकार, सेना, बैंक, दूरसंचार माध्यमों आदि में किए जाने वाले क्राइम Cyber Terrorism कहलाता है। इस तरह के अपराध सबसे गंभीर अपराध हैं।
  • Warez– Copyrighted content को बिना Copyright नियमों की अवहेलना कर फ्री उपलब्ध करवाना भी एक तरह का Cyber Crime है।

समाज के प्रति अपराध

ऐसे Cyber Crimes जो समाज को प्रभावित करता है। इसके अंतर्गत कई तरह के Crimes आते हैं।

  • युवाओं को गुमराह करना
  • वित्तीय अपराध
  • स्पैमिंग

दोस्तों, ये List काफी लंबी है और दिन-ब-दिन बड़ी ही होती जा रही है। ऐसे हालत में हमे सावधानी पूर्वक Internet, Mobile या Computer का use करना चाहिए। सतर्क रह कर ही हम Cyber Crime से बच सकते हैं। आज हमने जाना Cyber Crime क्या है? (Cyber Crime kya hai) । आपको ये Post कैसा लगा, अपने सुझाव अवश्य दें। आपके मन में कोई Question या Doubt हो तो हमारे साथ जरूर Share करें। हम उसका Reply देने की पूरी कोशिश करेगे या हमारे नंबर पर कॉल करके भी संपर्क क्र सकते है हमारा नंबर है +91 99181 03909

Comments

Popular posts from this blog

RANSOMWARE

Cyber Security

What is Cybersecurity and Why it is important in today's time?