Cyber Security क्या है? इसके फायदे
Cyber Security Kya Hai - दोस्तों अगर आपको जान ना है की Cyber Security क्या है, इसका Definition, यह कैसे काम करता है,और इसके प्रकार क्या-क्या हैं. अगर आप जानते हैं तो हो सकता है की सब कुछ नहीं जानते होंगे, तो हमारे इस लेख को ठीक से पढने के बाद आपको Full Information पता चल जाएगी अगर आप साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करना चाहते है तो https://codevirussec.in/ लिंक पर क्लिक कर सकते या +91 9026764985 नंबर पर कॉल कर सकते है आप
Cyber Security in Hindi
Cyber Security क्या है - Cyber Security या Cyber Safety एक तरह की सुरक्षा है जो Internet से जुड़े हुए सिस्टम के लिए एक सिक्यूरिटी होती है. इसके द्वारा Hardware और Software की डेटा को और भी सिक्योर बनाया जाता है जिससे किसी भी तरह से डेटा की चोरी न हो और सभी डॉक्यूमेंट और files सुरक्षित रहें.
Cyber Security दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Cyber + Security, मतलब जो कुछ भी Internet, इनफार्मेशन, Technol;ogy, Computer, Network, Application या Data से सम्बंधित है उसे हम Cyber कहते हैं.
जबकि Security सुरक्षा से सम्बंधित है जिसमे System Security, Netrwork Security, Application और Information Security शामिल है.
Cyber Security कैसे काम करता है
Cyber Security के अंतर्गत Ethical Hackers की एक बड़ी Team होती है जो आपका Data चोरी होने, Data Delete होने या आपके किसी भी Device को नुकसान होने से बचाते हैं. Cyber Security में काम करने वाले बुरे लोगों को गलत काम करने से रोकते हैं.
इसके अंतर्गत आपके Network, Computer System, किसी Program और आपके Data को Secure रखा जाता है
Cyber Security के फायदे (Benefits of Cyber Security in Hindi)
- इसकी मदद से हम Unauthorized Access से सुरक्षित रह सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार के डाटा लोस का खतरा नहीं रहेगा.
- Cyber Security की सहायता से हम अपने नेटवर्क को सुरक्षित रख सकते हैं जिससे निश्चिन्त हो कर इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आपके पर्सनल और संवेदनशील डाटा को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है ताकि हैकर आपका आर्थिक या मानसिक शोषण न कर सके.
- सुचना सुरक्षा बेहतर होती हैं और व्यावार प्रबंधन में भी वृद्धि होती जाती है.
- आजकल ऑनलाइन कैश Transaction काफी प्रचलन में है इसीलिए साइबर सुरक्षा के साथ सुरक्षित Transaction कर सकते हैं.
निष्कर्ष
Cyber Security Kya Hai सिर्फ जान लेना ही काफी नहीं है. Cyber Crime से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की किसी भी लुभावने मेसेज के लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें अगर कर देते हैं तो उस लिंक के URL को भी देखें की उसमे कोई स्पेल्लिंग मिस्टेक तो नहीं है. साथ ही अपने किसी भी अकाउंट के लिए एक Strong Password बनाए जिसमे अपरकेस और लोअरकेस कैरेक्टर को शामिल करें और सुरक्षित रहें.Mzax Life Insurance in Hindi
आपको हमारा यह लेख Cyber Security Kya Hai कैसा लगा हमें Comment जरुर बताएं तथा लेख पसंद आये तो Share जरुर करें
Comments
Post a Comment